नोएडा, दिसम्बर 30 -- 24 दिसंबर को बदमाशों ने लूट की वारदात की थी दो आरोपी पहले ही मुठभेड़ में पकड़े जा चुके ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। कासना कोतवाली पुलिस ने चीरसी गांव स्थित आरएमसी प्लांट के सामने एक मैनेजर से कार लूट की घटना में शामिल दो और बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोमवार की रात दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि 24 दिसंबर को बाइक सवार बदमाशों ने चीरसी गांव के रहने वाले कंस्ट्रक्शन साइट के मैनेजर नवीन कुमार से कार लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस घटना के बाद से लुटेरों की तलाश में जुटी थी। सोमवार की शाम कासना कोतवाली पुलिस ने दो लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था इसके अलावा इनसे पूछताछ के बाद घटना में शामिल दो और बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है । इनकी पहचान...