धनबाद, जनवरी 10 -- भौरा, प्रतिनिधि। पूर्वी झरिया क्षेत्र के एकीकृत भौरा कोलियरी के मैनजर अमित कुमार के साथ सांसद ढुलू महतो के करीबी सह यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन असंगठित मोर्चा के क्षेत्रीय सचिव गफार अंसारी के बीच हैवी ब्लास्टिंग को लेकर गुरुवार को तू-तू, मैं मैं हो गई थी। मैनेजर ने इस बात की जानकारी अपने वरीय अधिकारियों को दी। इसे लेकर शुक्रवार को क्षेत्रीय कार्यालय सभागार में कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन की बैठक हुई। अध्यक्षता अध्यक्ष सुशील कुमार व संचालन सचिव भरत वैष्णव ने किया। बैठक में अधिकारियों ने अंतिम निर्णय लेने के लिए महाप्रबंधक को जिम्मा दिया है। जीएम तुनेश्वर पासवान ने कहा कि आरोपी नेता गफार अंसारी को उसका पक्ष जानने के लिए बुलाया है। दोनों पक्षों से बातचीत कर विवाद को सुलझा लिया जाएगा। जबकि गफार ने कहा कि कुछ दिन पूर्व सी 2 प...