बदायूं, जुलाई 13 -- बदायूं, संवाददाता। जिला पुरुष अस्पताल की व्यवस्थाएं लड़खड़ा रही हैं। मैनेजर भी मनमानी कर रहे हैं मन चाहे उसको सीसीटीवी फुटेज निकालकर दे देते हैं और मन चाहे उसकी फुटेज डिलीट की जा रही है। इसकी अनुमति सीएमएस से नहीं ली जा रही है। जिस पर सवाल उठने लगे हैं और बीते दिनों हुए कांड में पक्षपात किया है। जिला पुरुष अस्पताल में नौ जुलाई को ओपीडी के कमरा नंबर चार में डाटा आपरेटर को बंधक बनाकर पीटा गया। इसके बाद 10 जुलाई को इसी ओपीडी के कमरा नंबर चार में काउंसलर को पीटा। इस मामले में भीड़ की वीडियो अस्पताल परिसर की कर्मचारी ने मांगी तो मैनेजर के कह दिया कि वह डिलीट हो गई कि कैमरा खराब है। काउंसलर ने आरोप लगाते हुए मैनेजर की पोल खोल दी। बताया कि मैनेजर जब चाहते हैं तो उसको अस्पताल के सीसीटीवी की फुटेज निकालकर दे देते हैं और चाहते ह...