देवघर, जून 13 -- मधुपुर। स्थानीय बावनबीघा स्थित नेटवर्क कंपनी राधा इंटरप्राइजेज के मैनेजर बिहार के समस्तीपुर जिला अंतर्गत उजियारपुर थाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद नौशाद आलम पर छेड़खानी का मामला दर्ज होने के बाद बावनबीघा रोड में शुक्रवार को सन्नाटा पसरा रहा। भाड़े के मकान में रह रहे नेटवर्क कंपनी से जुड़े हजारों युवक-युवतियां घर से बाहर नहीं निकले। स्थानीय लोगों का कहना है कि कंपनी के मैनेजर की गिरफ्तारी के बाद खलबली मच गई है। दर्जनों लड़के लड़कियां सच्चाई उजागर होने के बाद अपने घर रवाना हो गए। शुक्रवार को सड़क पर लाइन लगाकर चलने वाले लड़के लड़कियां गायब थे। सभी को कथित रूप से सुबह और शाम में प्रशिक्षण दिया जाता है। बता दें कि डालटनगंज की दो लड़कियों ने नेटवर्क कंपनी के मैनेजर पर अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी करने और बंधक बनाकर रखने का आरो...