नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- Vodafone Idea share: घाटे में चल रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे। दरअसल, कंपनी के मैनेजमेंट में एक बड़ा बदलाव हुआ है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में अतिरिक्त एजीआर मांग रद्द करने की वोडाफोन आइडिया की याचिका पर भी सुनवाई होगी। बता दें कि वोडाफोन आइडिया के शेयर की कीमत 8 रुपये के स्तर पर है। यह शेयर शुक्रवार को 3.52% बढ़कर 8.83 रुपये पर बंद हुआ।मैनेजमेट में क्या बदलाव? वोडाफोन आइडिया ने अपने 4जी और 5जी नेटवर्क विस्तार को जारी रखने के लिए कर्ज जुटाने के प्रयासों के बीच तेजस मेहता को अपना नया मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 6 ​​अक्टूबर, 2025 से प्रभावी होगी। जानकारी के मुताबिक मेहता, मूर्ति जीवीएएस का स्थान लेंगे, जो 5 अक्टूबर 2025 को पद छोड़ देंगे। चार्टर्ड अकाउंटे...