अमरोहा, नवम्बर 19 -- अमरोहा। राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, लखनऊ में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित कुमार घोष के नेतृत्व में 15 नवंबर को लेवल-4 के डॉक्टरों के लिए लीडरशिप एवं मैनेजमेंट प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश में चिकित्सा लापरवाही के मामले में पीएमएस चिकित्सा अधिकारियों के सामने आने वाली चुनौतियां थीम पर 25 पावर प्वाइंट प्रिजेंटेशन हुए। थीम पर बेहतरीन व्याख्यान देते हुए पांच डॉक्टरों के ग्रुप-3 में शामिल जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डा. विजयपाल सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लखनऊ के डा. सलमान खान प्रथम स्थान पर रहे। अपर मुख्य सचिव ने डा. विजयपाल सिंह को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डा. विजयपाल सिंह ने कहा कि चिकित्सा पेशे में लापरवाही का अर्थ अति साधारण चूक होना है, न कि चि...