लखनऊ, अगस्त 6 -- महिंगवा के दरियापुर गांव में रंजिश के चलते एसआर कॉलेज के कर्मी विनय सिंह के घर उनके पड़ोसी ने धावा बोल दिया। हमले के दौरान पड़ोसी और आठ-10 लोगों ने लाठी डंडों से उनके भाई और मां को जमकर पीटा। दोनों का सिर फट गया। उन्हें गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने विनय सिंह की तहरीर पर चार नामजद समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। विनय के मुताबिक दो अगस्त को वह किसी काम से शहर के बाहर गए थे। पड़ोस में रहने वाले संतोष सिंह से पहले से विवाद चल रहा है। आरोप है कि रात करीब 10 बजे लाठी डंडों से लैस संतोष उनके बेटे आर्यन सिंह, विजय और आदित्य समेत आठ-10 लोगों ने घर पर धावा बोल दिया। छोटे भाई अरुण ने विरोध किया तो उसे लाठी-डंडों से ...