बरेली, जनवरी 24 -- बरेली विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना इज्जतनगर क्षेत्र में विकसित की जा रही एक अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई ग्राम सैदपुर हाकिंस में की गई, जहां बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के कॉलोनी विकसित की जा रही थी। बीडीए उपाध्यक्ष डा. ए मनिकंडन ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ बीडीए का अभियान लगातार जारी है। शुक्रवार को थाना इज्जतनगर क्षेत्र के सैदपुर हाकिंस मैनूर और कशिश द्वारा लगभग 4000 वर्गमीटर भूमि पर बिना नक्शा पास कराए प्लाटिंग, सड़क, नाली एवं बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा था। उन्होंने आमजन से अपील की है कि भूमि खरीदने से पहले उसकी वैधता अवश्य जांच लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...