संतकबीरनगर, जुलाई 24 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के परिवहन विभाग में परिवहन आयुक्त के आदेश के बाद भी मैनुअल स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के सहारे लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं। जबकि इस प्रमाण पत्र पर लाइसेंस जारी न करने का आदेश छह माह पूर्व ही जारी हो गया था। विभागीय कर्मियों की इस मनमानी के कारण यह नहीं पता लग पा रहा है कि जिस व्यक्ति का लाइसेंस जारी किया जा रहा है वह शरीरिक व मानसिक रूप से फिट है या नहीं। इससे हमेशा सड़क दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। जबकि सीएमओं ने आनलाइन स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जारी करने के लिए परिवहन विभाग के पेार्टल पर चिकित्सकों को आईडी व पासवर्ड जारी कर दिया है। ड्राइविंग लाइसेंस बनावने के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र मैनुअल जमा नहीं करने का आदेश है। इस प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए आरटी...