धनबाद, फरवरी 16 -- भौंरा। पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौरा फोर ए पेंच में मैनुअल लोडिंग सहित अन्य मांगों को लेकर शनिवार को एटक असंगठित मजदूर मोर्चा के बैनर तले ग्रामीणों ने कोयला ट्रांसपोटिंग कार्य ठप कर दिया। प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। करीब तीन घंटे के बाद प्रबंधन ने आंदोलनरत लोगों से वार्ता की। जिसमें 20 फरवरी को सभी मांगों पर महाप्रबंधक से वार्ता कराने की बात कही गई। जिसके बाद आंदोलन समाप्त हो गया। ट्रांसपोर्टिंग शुरू हो गया। इस दौरान एटक असंगठित मोर्चा के गफ्फार अंसारी ने कहा कि क्षेत्र में सैकड़ों लोग बेरोजगार हैं। क्षेत्र में अगर मैनुअल लोडिंग शुरू किया जाता है तो लोगों को बेरोजगार मिलेगा। मेगा पेंच में ओबी खनन और ओबी डंप के दौरान लगातार धूल कण उड़ रहा है। जिससे प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। इस पर रोक थाम किया जाये। क्षेत्र के क...