धनबाद, सितम्बर 3 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। लोदना क्षेत्र के कुजामा लोडिंग पॉइंट पर मैनुअल लोडिंग व दो हाथों को काम दो की मांग को लेकर डीवाईएफआई के बैनर तले कुजामा व्यू पॉइंट पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एनटी एसटी प्रबंधन को 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कुजामा लोडिंग पॉइंट में वर्चस्व को लेकर जो लड़ाई का वातावरण बन रहा है। इसका मुख्य कारण मशीन के द्वारा ट्रक लोडिंग है। भारत की जनवादी नौजवान सभा लोकतंत्र व संविधान के अधिकारों पर विश्वास करते हुए प्रसाशन व बीसीसीएल प्रबंधन से लोदना क्षेत्र के अंदर बेरोजगार, विस्थापित युवाओं को राज्य सरकार की योजना के तहत 75% लोगों को प्राथमिकता के अनुसार रोजगार लोडिंग पॉइंट पर देने का काम करें। कार्यक्रम में प्रजा पासवान, नौशाद अंसारी,संतोष पासवान, रामबृक्ष धार...