धनबाद, दिसम्बर 12 -- झरिया, प्रतिनिधि। बस्ताकोला क्षेत्र की राजापुर परियोजना के लोडिंग प्वाइंट पर गुरुवार को जनता श्रमिक संघ (जश्रसं) के बैनरतले डीओ का ट्रक लोडिंग शुरू करने की मांग को लेकर असंगठित मजदूरों ने करीब छह घंटे तक कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप रखा। परियोजना से होने वाली कोयला ट्रांसपोर्टिंग के वाहनों की लंबी कतार लग गई। मजदूरों ने जगह-जगह यूनियन का झंडा गाड़ दिया था। मजदूरों का नेतत्व कर रहे दिनेश चौहान ने कहा कि लोडिंग प्वाइंट पर करीब 600 मजदूर डीओ ट्रक लोडिंग कर अपना रोजी रोटी चलाते हैं। पिछले 18 महीने से ट्रक लोडिंग का काम बंद है। परियोजना फेस से उत्पादित कोयला पेलोडर से लोडिंग के माध्यम से रेलवे साइडिंग ट्रांसपोर्टिंग की जा रही है। कई बार प्रबंधन को लिखित मांग पत्र देकर मैनुअल ट्रक लोडिंग शुरू करने की मांग की गई है। बावजूद प्रबंधन...