पाकुड़, नवम्बर 23 -- महेशपुर, एक संवाददाता। प्रखंड सभागार में रविवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत शाखा पाकुड़ जिला कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष शिबू पहाड़िया की अयक्षता में हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में संथाल परगना प्रमंडल कमिटी के प्रमंडलीय अध्यक्ष धीरेन माल उपस्थित थे। प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने बीट से बाहर के अभ्यर्थी को चौकीदार के पद पर नियुक्ति करना और इनका तबादला बीट से बाहर करना चौकीदारी मैनुअल और झारखंड चौकीदार संवर्ग नियमावली 2015 में उल्लेखित प्रावधानों के खिलाफ है। सेवा विमुक्त चौकीदारों को पुनः सेवा में योगदान कराने और 01 जनवरी 1990 के पूर्व और बाद में सेवानिवृत चौकीदार-दफादार, दिग्वार, घटवार और सरदारों के आश्रितों की नियुक...