बोकारो, अगस्त 25 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के पतकी और अरजुवा पंचायत के बीच मे स्थित मैनी टुंगरी जोरिया नाला में पुल नहीं होने के कारण बरसात के मौसम में प्रखंड के तीन पंचायतों के लोगों को आवागमन करने में इन दिनों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जोरिया नाला पर पुल बनाने की पहल जनप्रतिनिधियों की ओर से नही किये जाने के कारण लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। मैनी टुंगरी जोरिया नाला पर पुल का निर्माण नही होने के कारण पतकी पंचायत के चिनिया गढ़ा, अरजुवा पंचायत के लावागढ़ा, अरजुवा और ओरदाना पंचायत के खैराजारा गांव सहित अन्य गांवों के लोगों को बरसात के दिनों में आवागमन करने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है। इन गांवों के लोगों को चिनिया गढ़ा चौक तक आने के लिए काफी घूमकर आना पड़ता है , जिसमे पैसे के साथ -साथ समय भी बर्बाद होता है।...