बोकारो, अगस्त 24 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के पतकी और अरजुवा पंचायत के बीच मे स्थित मैनी टुंगरी जोरिया नाला में पुल नहीं होने से बरसात के मौसम में इन दोनों पंचायतों के लोगों को आवागमन करने में इन दिनों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मैनी टुंगरी जोरिया नाला पर पुल का निर्माण नहीं होने के कारण पतकी पंचायत के चिनिया गढ़ा, अरजुवा पंचायत के लावागढ़ा, अरजुवा व ओरदाना पंचायत के खैराजारा गांव सहित अन्य गांवों के लोगों को बरसात के दिनों में आवागमन करने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है। इन गांवों के लोगों को चिनिया गढ़ा चौक तक आने के लिए काफी घूमकर आना पड़ता है। जिसमें पैसे के साथ-साथ समय भी बर्बाद होता है। ग्रामीणों ने कहा कि मैनी टुंगरी जोरिया नाला में उच्च स्तरीय पुल का निर्माण के साथ-साथ पतकी पंचायत के चिनिया गढ़ा मोड़ स...