कानपुर, दिसम्बर 5 -- संजय पाण्डेय कानपुर। मैनावती मार्ग पर प्रदेश की इकलौती अनूठी मेडिसिटी विकसित होने जा रही है जहां अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित दो बड़े हॉस्पिटल तो होंगे ही, साथ ही ठहरने के लिए होटल भी होगा। कुल 1000 बेड वाले इन अस्पतालों की बिल्डिंग के ही बगल में ही 800 आवासीय फ्लैट भी बनाए जाएंगे। निजी सेक्टर की इस परियोजना को लाइसेंस दे दिया गया है। इसके साथ ही जलकल, केस्को, फायर और सिंचाई विभाग की एनओसी भी मिल गई है। प्रदेश सरकार की ग्राउंड सेरेमनी में इस प्रोजेक्ट को शामिल कर लिया गया है। निर्माण और अन्य मदों को मिलाकर लगभग 1000 करोड़ रुपये इस प्रोजेक्ट में निवेश होगा। फिलहाल अनुमानित लागत 835 करोड़ रखी गई है। इस मेडिसिटी के निर्माण और मकसद की थीम भी अनूठी है। डालफिन डेवलपर्स ग्रुप द्वारा बताया गया है कि दूरदराज से जो लोग अपने ...