मेरठ, दिसम्बर 7 -- सरूरपुर। थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव मैनापूठी में रास्ते को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के मामले में पुलिस ने एक पक्ष के पांच नामजद व दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि शुक्रवार देर रात विवादित रास्ते पर दीवार निर्माण को लेकर राजकिशोर और महबूब पक्ष आमने-सामने आ गए थे। इसमें राजकिशोर और गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया था जबकि घायल राजकिशोर पुत्र जगपाल की तहरीर पर अबरार, महबूब, यूसुफ, तैमूर, महबूब समेत दस अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। राजकिशोर का आरोप है कि वह देर शाम पशुओं को चारा डालने जा रहा था, तभी महबूब पक्ष ने उस पर पथराव कर दिया, जिसमें वह और उसका भाई घायल हो गए। वहीं, महबूब पक्ष का आरोप है कि रास्ते का विवाद असल...