मेरठ, अक्टूबर 17 -- सरूरपुर। थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव मैनापूठी में गुरुवार शाम पुरानी रंजिश और पांबदी के बावजूद गांव में पटाखों की बिक्री करने पर ग्राहकों को रोकने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। घटना में कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए। पथराव में एक कार और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल के लिए पास में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई थी। गांव मैनापूठी में तरीखत व इरफान दो सगे भाइयों के बीच किसी बात को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। बताया कि गुरुवार शाम को गांव में दोनों प...