मेरठ, मई 24 -- सरूरपुर। थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव मैनापूठी में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच टकराव हो गया। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक मकान पर धावा बोल दिया और पथराव करते हुए गेट तोड़ दिया। बवाल में महिलाओं समेत कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए। साथ ही बवाल को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दहशत फैलाने का आरोप भी लगाया। पुलिस ने मामले में कार्यवाही करऐ हुए दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को हिरासत में लिया है। मामले को लेकर एक पक्ष ने एसएसपी से मिलकर थाना पुलिस पर एक पक्षीय कार्यवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। मैनापूठी गांव में गुरुवार रात को फजरू व गुलफाम पक्ष में पुरानी रंजिश को लेकर टकराव हो गया। फजरू पक्ष ने आरोप लगाया कि गुलफाम पक्ष ने उनके घर पर हमला कर दिया। आरोप है कि दबंगों ने गेट तोड़ दिया...