मुरादाबाद, मई 27 -- थाना क्षेत्र की एक महिला ने हिस्सा बंटवारे को लेकर कुछ लोगों पर अपनी बेटी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस में महिला की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मैनाठेर थाना क्षेत्र के ताहरपुर निवासी एक महिला ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र आरोप लगाते हुए कहा कि 23 मई को हिस्सा बंटवारे को लेकर वसीम और उसके परिवार के लोगों में मारपीट हो गई। शोर सुनकर वह भी मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि आरोपियों के द्वारा पीड़ित महिला और उसके बेटियों के साथ मारपीट की गई। इस दौरान मोहल्ले के लोग जमा हो गए। लोगों के बचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित महिला ने घटना की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने महिला के शिकायत के आधार पर चार आरोपी वसीम, राजा, जैनब और नाजरीन के खि...