मुरादाबाद, जून 13 -- मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव नगलिया मशकूल से बीती 20 मई से लापता छात्रा का कंकालनुमा शव गुरुवार रात छजलैट थाना क्षेत्र में गागन नदी से बरामद हुआ है। पुलिस ने युवती के प्रेमी की निशानदेही पर शव बरामद किया है। पुलिस आरोपी प्रेमी से पूछताछ कर रही है। थाना मैनाठेर के गांव नगलिया मशकूल निवासी रामपाल की बेटी किरन बीटीसी कर रही थी। बताया गया कि बीते 20 मई को किरन संदिग्ध हालात में घर से लापता हो गई। उसके पिता ने मैनाठेर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले केहर सिंह के खिलाफ बहलाफुसला कर अगवा करने का केस दर्ज करा दिया था। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद से पुलिस तलाश में जुटी थी। गुरुवार को मैनाठेर पुलिस ने आरोपी केहर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने छात्रा की हत्या कर दी है और शव क...