मुरादाबाद, जून 14 -- थाना क्षेत्र के इम्रतपुर उधो के अनुज को उमरी कला में मेले में खिलौने की दुकान लगाई थी, जहां मेले में खिलौने बेचने के दौरान युवक को सांप ने काट लिया। सांप के काटने से युवक की मौत हो गई। अनुज की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है। मैनाठेर के इम्रतपुर उधो निवासी अनुज कुमार (30) पुत्र डालचंद जगह जगह मेलो में खेल खिलौने की दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण किया करता था। अनुज कुमार शुक्रवार को उमरी कला में लगे मेले में उसने अपनी दुकान लगाई थी।शुक्रवार की रात को खिलौने बेच कर दुकान बंद अनुज अपनी दुकान में ही सो गया। देर रात सोते हुए अचानक उसे सांप ने काट लिया। वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना परिवार वालों की दी सूचना पर परिवार के लोग उमरी मेले में पहुच गए।परिवार के लोग अनुज को किसी बैध के पास ले गए। लेकिन अनुज ने दम तोड़...