मुरादाबाद, मार्च 3 -- कोतवाली परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक बिलारी एसडीएम विनय कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें उपस्थित क्षेत्र के ग्राम प्रधानों नगर के सम्मानित लोगों ने अपनी अपनी बात रखी और होली के दो दिवसीय पर्व में उत्पन्न समस्याओं को एसडीएम के समक्ष रखा। लोगों की सुनने के बाद एसडीएम ने कहा कि होली का पर्व महान पर्व है। इसमें लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल का प्रयोग कर के खुशी मनाते है । होली के बहाने शराब का सेवन कर हुडदंग करने वाले व अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। अगर कोई हुड़दंग करते हुए मिला तब उसके खिलाफ शख्त कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान समस्त पुलिस स्टाफ,क्षेत्र के आए ग्राम प्रधान एवं संभ्रांत लोग बैठक में मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...