मुरादाबाद, मई 2 -- थाना क्षेत्र निवासी एक किसान ने पड़ोसी पर उसके यूकेलिप्टस के पेड़ों को जलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मैनाठेर थाना क्षेत्र के जटपुरा निवासी किरन पाल ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पड़ोसी अनमोल ने अपने खेत में गन्ने की बुवाई के दौरान गन्ने का अंगोला मेरे यूकेलिप्टस के बगिया में डाल कर आग लगा दी। जिससे मेरे यूकेलिप्टस में आग लगने सारे पेड़ जल गए। जिससे 3 लाख का नुकसान हुआ। किसान की शिकायत के आधार पुलिस ने अनमोल और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...