मुरादाबाद, मई 18 -- थाना क्षेत्र बाइक सवार युवक ने एक महिला को लिफ्ट देकर छेड़छाड़ की। विरोध करने मारपीट कर गाड़ी के गिरा दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला ने शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 15 मई को पीड़ित महिला महाराष्ट्र से अपनी मां को देखने के लिए नागलिया मश्कुला आई थी। इस दौरान जब महिला मश्कुला के अड्डे पर उतरकर घर के लिए जा रही थी। तभी एक युवक फारूख ने बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने उनको बैठा लिया और रास्ते में उनके साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर आरोपी बाइक से गिराकर भाग गया। पीड़ित महिला ने जब घटना की शिकायत उसके परिवार वालों से की, तब आरोपी और उसके घर वालो ने महिला के साथ मारपीट की और जाति सूचक शब्दों भी बोले। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी फारुख के खिलाफ ...