मुरादाबाद, जून 13 -- थाना क्षेत्र में मजदूरी मांगने को लेकर एक मजदूर ने गालीगलौज करने एवं पेंचकस से हमला कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। शुक्रवार को हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले मजदूर शमशाद ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि वह बांस फिटिंग का काम करते है। शुक्रवार को वह ताहरपुर में मजदूरी करने के लिए गया था। इस दौरान मजदूरी के बाद जब उसने पैसे मांगे, तब चार अज्ञात व्यक्तियों ने उसके ऊपर पेंचकस से हमला कर दिया और मजदूरी के पैसे देने से इंकार कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने बीच बचाव कर दिया। जैसे - तैसे जान बचाकर पीड़ित मजदूर शमशाद थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराकर कार्यवाही को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...