मुरादाबाद, अप्रैल 22 -- थाना क्षेत्र में पैसे के लेन-देन को लेकर हुई रंजिश के चलते एक व्यक्ति पर बाइक रोककर जानलेवा हमला कर दिया गया। आरोपियों के जानलेवा हमले बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद परिवार के लोग घायल को लेकर थाने पहुंच गए। पीड़ित पक्ष ने घटना की शिकायत पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। थाना क्षेत्र के क्षेत्र के फुरकान ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के ही कुछ लोगों से उनके पैसे के लेनदेन को लेकर रंजिश चली आ रही है, जिसको लेकर सोमवार को करीब 7:00 बजे कुछ लोगों ने फुरकान की बाइक रोकर गाली गलौज करते हुए चाकुओं से हमला कर घायल कर दिया, जिसमें फुरकान बुरी तरह घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...