मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- मुरादाबाद। पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने और अपराध पर लगाम लगाने के लिए जिले में पांच नई पुलिस चौकी खोली है। इनमें से मैनाठेर की दो नवनिर्मित चौकी महमूदपुर माफी और खजरा का शनिवार को एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी संभल केके विश्नोई और एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने उद्घाटन किया। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिला सशक्तिकरण की भावना को बल देने के लिए छात्राओं से फीता कटवाया गया। इन दो चौकियों के अलावा भगतपुर की वीरपुर, भोजपुर की पीपलसाना और मैनाठेर की ही गागन चौकी का जल्द ही शुभारंभ होगा। मैनाठेर थाना क्षेत्र में संभल जिले की सीमा से सटे महमूदपुर माफी में नई पुलिस चौकी बनाई गई है। यह इलाका सीमावर्ती होने के कारण काफी संवेदनशील माना जाता है। शनिवार को एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी संभल कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने...