मुरादाबाद, अप्रैल 26 -- मुरादाबाद। शनिवार को नगर निगम ने मैनाठेर स्थित गोशाला के पास करोड़ों रुपये की जमीन की पैमाइश की कार्रवाई की। इसके बाद जमीन की तारबंदी की कार्रवाई की गई। नगर निगम जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई कर रहा है। मैनाठेर में भी निगम की करोड़ों की जमीन है। इस पर आए दिन माफिया कब्जे की कोशिश करते रहते हैं। इसी के चलते नगर आयुक्त के निर्देश पर निर्माण विभाग के इंजीनियर, प्रवर्तन दल की टीम मौके पर पहुंची। उसने जमीन की पैमाइश कर तारबंदी की कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...