मुरादाबाद, जून 27 -- दिल्ली रामपुर हाईवे पर शुक्रवार की शाम कार की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती कि कर में सवार चालक सहित दो महिलाएं घायल हो गई। बताया जा रहा है कि दिल्ली से चार महिलाएं सितारगंज जा रही थी। जिन्होंने दिल्ली से किराए पर कार बुकिंग की थी और वह सितारगंज जा रही थी। जैसे ही कार दिल्ली -रामपुर हाईवे मैनाठेर क्षेत्र में पहुंची तभी अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और आगे चल रहे किसी अज्ञात वाहन में जा घुसी। चालक सहित कार में चार महिलाएं सवार थी, जिसमें दो महिलाएं और कार चालक को गंभीर चोटें लगी है। सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और घायलों को मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...