मुरादाबाद, सितम्बर 14 -- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण और वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान तहत मैनाठेर पुलिस ने गश्त के दौरान दो व्यक्तियों को चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रविवार को मैनाठेर पुलिस ने पर गश्त के दौरान संदिग्ध लगने पर दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ और तलाशी करने पर उसने अपना सुहेल पुत्र एहसान निवासी गुरेर थाना मैनाठेर बताया वहीं दूसरे ने गुलाम पुत्र हसन निवासी गुरेर जिनके पास से दो किलो 710 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...