मुरादाबाद, अप्रैल 28 -- थाना क्षेत्र एक महिला ने अपने पड़ोसी पर जबरन खेती की जमीन पर कब्ज़ा कर जोतने का आरोप और विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र की रहने वाली के महिला ने आरोप लगाते हुआ कहा कि उसके खेत के पड़ोस पर एक व्यक्ति द्वारा जबरन उसकी खेती की जमीन पर कब्ज़ा किया जा रहा है। आरोप है उक्त व्यक्ति के द्वारा उसकी जमीन को जोतकर कब्ज़ा किया जा रहा है जब महिला के द्वारा एक विरोध किया जा रहा है तो आरोपी महिला के साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट कर रहा है। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से कर कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...