बगहा, मार्च 6 -- मैनाटाड़,एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत में गयी एक महिला से बुरी नीयत से जोर जबरदस्ती करने के मामले में केस दर्ज किया गया है। इसमें पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मैं अपना खेत देखने तथा घास उखाड़ने गयी थी। उसी समय पहले से घात लगाये शिवशंकर दास ने मेरा बांह पकड़ कर जमीन पर पटक दिया और मेरा कपड़ा फाड़ दिया। साथ ही जोर जबरदस्ती करने लगा। मैं जब चिल्लाने लगी तो खेत में काम कर रहे लोग आये तब वह भाग गया। उसके बाद जब गांव स्तर पर पंचायती बैठायी गयी तो वह नहीं आया। उसी समय उसकी पत्नी लालमति देवी छत पर चढ़कर ईंट फेंक मुझे मारने लगी। थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले में पीड़ित महिला के आवेदन पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...