बगहा, अक्टूबर 5 -- मैनाटाड़। एक प्रतिनिधि मैनाटाड़ प्रखंड में शुक्रवार की रात से हो रही लगातार बारिश के कारण प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। लोगों में त्राहिमाम मचा हुआ है। सड़कें और दुकानें बंद हैं। लगातार बिजली के चमकने और गर्जन से लोगों में दहशत का आलम है। गली मोहल्लों की स्थिति नारकीय हो गई है।खेतों के जलमग्न होने से धान और गन्ना की फसल गलने की संभावना है। लगातार बारिश से गली-मुहल्ले, खेत-खलिहानों में पानी भर गया है। प्रखंड क्षेत्र की पहाड़ियां नदियां ओरिया,दोरहम,बिरहा, गंगासागर,थेथरी आदि के जल स्तर में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है। वहीं बिजली नदारद है।मैनाटाड़ थाना के सामने वाला ट्रांसफार्मर ठनका के चपेट में आ गया है। हालांकि जेई देवॠषि अपने टीम द्वारा बिजली बहाल करने में लगे हुये है। वह...