बगहा, जून 21 -- बेतिया/मैनाटांड़। मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के एक गांव से गुरुवार की दोपहर कंप्यूटर क्लास से कागजात लेने मैनाटाड़ ब्लॉक में गई 18 वर्षीय छात्रा की हत्या कर दी गई है। गुरुवार की रात तीन युवकों ने युवती को बेहोशी की हालत में जीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। इसके बाद तीनों वहां से फरार हो गये। शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके पिता ने दुष्कर्म कर हत्या का आरोप लगाया है। वह मैनाटांड़ के एक स्कूल में इंटर की छात्रा थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। दोपहर में शव दरवाजे पर पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो गये। मैनाटांड़ में थाना चौक पर मुख्य पथ को शव रखकर सड़क जाम कर दिया। लोग कार्रवाई की मांग कर रहे थे। थानाध्यक्ष ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। मैनाटांड़ थानाध्यक्ष राणा प्रसाद ...