बगहा, नवम्बर 24 -- मैनाटाड़,एक प्रतिनिधि । मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के हजमाटोला गांव में एक विवाहिता सुनीता देवी (25) की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को गायब करने का प्रयास किया गया। पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद रविवार को हजमाटोला नदी के तट पर से देर शाम सुनीता के शव को बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष शंभूशरण गुप्ता ने बताया कि मृतका के पिता कुमारबाग थाना के कुड़वा मठिया मलकौली टोला निवासी नगीना पटेल की शिकायत पर दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज की गयी है। एफआईआर में मृतका के पति राजकुमार पटेल, ससुर व्यास पटेल, सास सीता देवी, देवर सुग्रीव पटेल, रामलाल पटेल, प्रकाश कुमार और सुजीत कुमार सहित ग्यारह लोगों को नामजद किया गया है। इसके अलावा आधा दर्जन अज्ञात व्यक्तियों को भी अभियुक्त बनाया गया है। वही शव को पोस्टमॉर्टम के के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। ...