बगहा, जुलाई 13 -- बेतिया/मैनाटाड़, हिसं। मैनाटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी रैफुल अंसारी (50) की रविवार की सुबह 10 बजे मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि वे लोग जब अस्पताल पहुंचे तो चिकत्सिक ड्यूटी पर नहीं थे। वहीं मौके पर मौजूद एम्बुलेंस कर्मी रैफुल अंसारी को वहां से बेतिया लाने से मना कर दिए। प्रभारी चिकत्सिा पदाधिकारी डॉ. विजय चौधरी ने मरीज के परिजनों के आरोप को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने बताया कि मरीज की चिकत्सिा अस्पताल में की गयी है। उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। हायर सेंटर ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि रैफुल अंसारी को काफी गंभीर स्थिति में अस्पताल लाया गया था। उनके फेफड़े क्षतग्रिस्त थे। मृतक के पुत्र हसनैन अंसारी ने बताया कि सु...