गुड़गांव, सितम्बर 15 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-65 में आईएफसी चौक के पास रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मैनहोल में गिरने से ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई। इस घटना ने एक बार फिर संबंधित विभागों की लापरवाही को उजागर किया है। मैनहोल पर फाइबर के ढक्कन लगाकर खानापूर्ति की गई थी। राजस्थान के टोंक जिले का निवासी कालू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कई सालों से गुरुग्राम के उल्लावास इलाके में पत्नी के साथ एक झुग्गी में रहकर मजदूरी करता है। परिवार का गुजारा चलाने के लिए वे सड़क किनारे खिलौने और फूल बेचते हैं। रविवार को भी वे हमेशा की तरह काम में लगे थे। उन्होंने अपने ढाई साल के मासूम बेटे दिलराज को आईएफसी के पास में एक मैनहोल के किनारे बैठा दिया। खेलते-खेलते दिलराज अचानक मैनहोल के पास पहुंच गया। मैनहोल पर लगे फाइबर का...