मैनपुरी, अक्टूबर 11 -- मैनपुरी से सपा की सांसद डिंपल यादव शनिवार को ग्राम बोझा पहुंची। एक अगस्त को सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत होने के बाद सांसद ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया और परिजनों को ढ़ांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा पिछड़े, दलित की लड़ाई लड़ती रहेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार को स्वास्थ्य, किसान से लेकर हर मुद्दे पर फेल बताया। कहा कि अब जनता सपा की तरफ देख रही है। मैनपुरी जिला चिकित्सालय में किशनी से सपा विधायक की मां को उपचार न मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि मैनपुरी ही नहीं पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं ठप पड़ी हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के फेसबुक पेज ब्लॉक होने पर उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि लोकतंत्र बना रहे, इसलिए संविधान में खलल पैदा कर रहे हैं। मैनपुरी में खाद की कमी होने पर कह...