मैनपुरी, मई 17 -- मैनपुरी। मैनपुरी-किशनी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। रोडवेज ने मैनपुरी से किशनी होकर बाया रावतपुर कानपुर के लिए एक नई रोडवेज बस सेवा शुरू की है। ये बस हर रोज सुबह 6 बजे मैनपुरी से रवाना होकर प्रात: 7 बजे किशनी पहुंचेगी। किशनी से रवाना होकर ये बस अपराह्न 11 बजे कानपुर की यात्रा पूरी करवाएगी। वापसी में ये बस कानपुर से दोपहर 3 बजे निकलेगी और किशनी होकर रात 8 बजे मैनपुरी आएगी। एआरएम रोडवेज संजीव कुमार ने बताया कि रोडवेज ने मैनपुरी से बाया किशनी, कानपुर तक नई रोडवेज बस सेवा शुरू की है। इसका संचालन शनिवार से शुरू हो जाएगा। ये बस मैनपुरी से किशनी, बेला, विधूना, रावतपुर होते हुए कानपुर पहुंचेगी। मैनपुरी, किशनी, कानपुर मार्ग पर इस बस का बड़ा लाभ मिलेगा। यात्रियों को कानपुर जाने के लिए आसानी होगी और कारोबारियों को कानपुर की मंडियो...