एटा, जुलाई 29 -- मैनपुरी सांसद पर अभ्रद टिप्पणी को लेकर समाजवादी महिला सभा ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी कार्यालय पहुंचा और अभ्रद टिप्पणी करने वाले मौलाना के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने के बाद जिलाध्यक्ष पुष्पलता यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव जो सदैव महिला सशक्तिकरण, गरिमा और सम्मान की आवाज रही हैं उनके विरुद्ध मौलाना साजिद रशीदी ने हाल ही में एक सार्वजनिक मंच पर अशोभनीय, अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की है। यह टिप्पणी न केवल एक सम्मानित महिला सांसद का अपमान है, बल्कि समस्त महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली है। मांग की है कि मौलाना साजिद रशीदी के विरुद्...