मैनपुरी, दिसम्बर 28 -- मैनपुरी क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में नगर के क्रिश्चियन कॉलेज के खेल मैदान पर असलम खान और कौशलेंद्र भदौरिया स्मृति जनपदीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। रविवार को खेले गए मैच में मैनपुरी वॉरियर्स ने देवपुरा की टीम को पांच विकेट से हराया। देवपुरा की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। देवपुरा ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 145 रन बनाए। बल्लेबाज आयुश ने 34, आदर्श ने 30 और सार्थक ने 14 रन बनाए। मैनपुरी वॉरियर्स के वरुण ने तीन और ओम ने दो विकेट लिए। जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैनपुरी वॉरियर्स ने 16.5 ओवर में पांच विकेट खोकर 146 रन बनाकर मैच जीत लिया। प्रियांशु ने नाबाद 51, अभिषेक ने 21 और अनिरुद्ध ने 11 रनों की पारी खेली। देवपुरा के विश्वास ने चार विकेट लि...