शाहजहांपुर, जनवरी 31 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। मैनपुरी में खाद व्यापारी के घर में लूटपाट और गोली मार कर जख्मी करने के मामले में शाहजहांपुर के रेलवे के एक अफसर के बेटे और सराफा व्यापारी की तलाश में मैनपुरी पुलिस ने छापामारी की। इस दौरान सराफा व्यापारी पुलिस की पकड़ में आ गया, उससे पूछताछ की गई, इसके बाद उसे छोड़ दिया गया।उसने मैनपुरी में लूटा गया 10 लाख का सोना और चांदी आधे दाम में खरीदा था, ऐसा बताया गया है। रेलवे अफसर का बेटा फरार है। मैनपुरी की एसओजी बुधवार देर रात सदर थाने पहुंचीं। एसओजी ने सबसे पहले तेल टंकी क्षेत्र में रह रहे रेलवे अफसर के बेटे की तलाश में छापेमारी की। रेलवे अफसर का बेटा घर पर नहीं मिला, लेकिन पुलिस को ऐसी जानकारी मिली कि शाहजहांपुर सदर क्षेत्र के एक सराफा व्यापारी ने मैनपुरी में लूटा गया 10 लाख रुपये कीमत का सोना चा...