मैनपुरी, जुलाई 27 -- सैफई मेडिकल कॉलेज में जीवन और मौत से जूझ रही दिव्यांशी के शरीर से दो गोलियां निकाल दी गईं। तीन घंटे चले ऑपरेशन के दौरान तीसरी गोली नहीं निकल पायी। ये गोली पेट को पार करके रीढ़ की हड्डी में जाकर फंस गई है। डॉक्टरों की टीम ने तीसरी गोली निकालने के लिए दो दिन बाद फिर से ऑपरेशन करने का फैसला किया है। चूंकि तीन गोलियां लगने से पीड़िता के शरीर से काफी खून बह गया था इसलिए खून की कमी को दूर करने के लिए करहल थाने के चार सिपाहियों ने मेडिकल कॉलेज जाकर चार यूनिट खून पीड़िता को दिया। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किला बजरिया स्थित रानी शिवम मंदिर में पूजा करने गई चौथियाना निवासी 21 वर्षीय दिव्यांशी को मोहल्ले के ही सिरफिरे ने तीन गोलियां मार दी थीं। गोलियां लगने से दिव्यांशी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिला अस्पताल से उसे शनिवार को सैफ...