नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- कस्बा के मोहल्ला पथरिया में शादी का कार्ड देने के बहाने आए दो बदमाशों ने शिक्षक की पत्नी को बंधक बनाकर दिनदहाड़े लूटपाट की। बदमाशों ने शादी का कार्ड देने की बात कहकर घर का गेट खुलवाया और चाकू तथा तमंचे दिखाकर महिला को घर के अंदर ले गए। बदमाश 25 हजार की नकदी और डेढ़ लाख के आभूषण लूटकर बदमाश भाग निकले। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। मूल रूप से मौजेपुर निवासी जागीर के नगला कांदर स्थित कंपोजिट विद्यालय में शिक्षक सुबोध यादव पुत्र शिशुपाल सिंह यादव भोगांव के मोहल्ला पथरिया में मकान बनाकर रहते हैं। वह रोज की तरह मंगलवार की सुबह अपनी पत्नी सुलेखा को घर में छोड़कर स्कूल चले गए। मंगलवार की सुबह 10:30 बजे पड़ोस में रह रही उनके भाई की पत्नी मिथलेश पानी लेने घर के अंदर आई तो सुबोध की पत्नी सुलेखा घर में बेहोश पड़ी थी। यह दे...