मैनपुरी, अक्टूबर 11 -- जिला स्पोर्ट्स चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय अंडर-15 जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ लॉर्ड कृष्णा एजुकेशनल एकेडमी आगरा रोड में हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कहा कि शतरंज केवल एक खेल नहीं, बल्कि जीवन की गहराई को समझने का माध्यम है, जो बच्चों में सोच-समझकर निर्णय लेने की क्षमता विकसित करता है। विशिष्ट अतिथि वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता और मनीष तपड़िया ने कहा कि शतरंज एकाग्रता, निर्णय क्षमता और मानसिक संतुलन को सशक्त बनाता है। डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में तार्किक सोच, रणनीतिक समझ और खेल भावना का विकास करना है। प्रतियोगिता सात चक्रों में खेली जाएगी। कार्यक्रम में सैनिक स्कूल, सेंट मेरीज स...