मैनपुरी, अप्रैल 29 -- मैनपुरी वालीबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में मैनपुरी प्रीमियर वालीबॉल लीग के आयोजन की तैयारियां तेज हो गई हैं। आयोजन रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित एकमन यूनियन क्लब में होगा। विजेता टीम को 31 हजार और उप विजेता टीम को 21 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। मंगलवार को एकमन यूनियन क्लब में पूर्व वालीबॉल खिलाड़ी गजेन्द्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने बताया कि आयोजन के लिए 6 फ्रेंचाइजी तय की गई हैं। निर्धारित नियम और शर्तों के आधार पर लीग आयोजित होगी। फ्रेंचाइजी अपनी टीम के लिए जिले के 8 खिलाड़ी नीलामी प्रक्रिया के जरिए व 4 खिलाड़ी देश के किसी भी हिस्से से ले सकेंगे। जिले के चयनित व एसोसिएशन से पंजीकृत खिलाड़ी ही नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। वालीबॉल लीग के समस्त मैच ...