कन्नौज, नवम्बर 12 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला बिरतिया निवासी वृद्धा किसी काम से अपने गांव मैनपुरी जनपद गई थी। वहां ईशन नदी पुल के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने सैफई अस्पताल में अज्ञात के रूप में उन्हें भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान रात में मौत हो गई। सुबह जानकारी होने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम वृद्धा का शव परिजन घर लेकर पंहुचे। नगर के मोहल्ला बिरतिया निवासी स्नेहलता (65) पत्नी सत्येंद्र सिंह चौहान मंगलवार को किसी काम से मैनपुरी गई थी। देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटी, तब परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। उनके बेटे दीपक चौहान ने बताया कि पूरी रात उनकी जगह-जगह तलाश की गई, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल सका। बुधवार की सुबह पुलिस ने किसी तरह उन्हें सूचना दी। त...