कन्नौज, फरवरी 7 -- कन्नौज,संवाददाता। स्वर्गीय पंडित ओम प्रकाश मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को बोर्डिंग ग्राउंड में गाजियाबाद और मैनपुरी के बीच खेला गया। जिसमें गाजियाबाद की टीम ने मैनपुरी को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि जल शक्ति कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। फाईनल मैच का टॉस जिला अधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने कराया। गाजियाबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। गाजियाबाद की तरफ से प्रियांशु चौधरी ने 60 रन की पारी खेली। जबबि प्रतीक ने 38 रन का योगदान किया। निर्धारित 30 ओवरों में गाजियाबाद की टीम ने 193 रनों का लक्ष्य मैनपुरी को दिया। इस दौरान मैनपुरी के गेंदबाज शुभ अग्रवाल ने चार विकेट लिए। जबकि मैनपुरी के कप्तान ...