बुलंदशहर, नवम्बर 26 -- कोतवाली पुलिस की दनकौर रोड पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एनसीआर क्षेत्र में चोरी का पर्याय बना मैनपुरी का बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी से बाइक, नगदी, तमंचा और कारतूस बरामद किया है। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की रात पुलिस टीम दनकौर तिराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर रही थी। उसी समय एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। जिनको रूकने का इशारा किया गया, तो वे नही रुके। बल्कि निजामपुर रोड की ओर जाने वाले रास्ते पर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया ,तो बिजलीघर के पास बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गयी। पुलिस से घिरता देख टीम पर जान से मारने की नीयत से बदमाशों ने फायर...